राजकीय महाविद्यालय काण्डा में उच्च शिक्षा निदेशक का हुआ औचक निरीक्षण।

बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय काण्डा में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वी. एन. खाली ने प्रातः 9:30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार तथा समस्त शिक्षण और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय पर उपस्थित पाए गए।

डॉ. खाली ने समस्त कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान किया और उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का अनुशासन अत्यंत सराहनीय है, जो उत्तराखण्ड की उच्च शिक्षा के लिए प्रेरणादायक संकेत हैं।

महाविद्यालय में डॉ. चमन कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य) और डॉ. सीता बोरा (असिस्टेंट प्रोफेसर, भू-गर्भ विज्ञान) द्वारा दो शोध प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में शोध केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों के निर्देशन में 23 विद्यार्थी शोध कार्य में संलग्न हैं।

डॉ. खाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि काण्डा एक दूरस्थ क्षेत्र का महाविद्यालय होने के बावजूद शोध केंद्र की स्थापना एक बड़ी उपलब्धि है। महाविद्यालय के तीन छात्र और तीन प्राध्यापक शैक्षिक भ्रमण कर लौट चुके हैं, जबकि तीन प्राध्यापक आगामी शोध शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले हैं।

तत्पश्चात निदेशक ने बायोमेट्रिक उपस्थिति, समर्थ पोर्टल, परीक्षा विभाग और कार्यालय की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया, जिसमें सभी कार्य उत्कृष्ट पाए गए। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ की सराहना की।

इस अवसर पर डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. भरत राम, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. लता आर्या, डॉ. विजय आर्य और डॉ. आशा सहित कालेज स्टॉफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *