टेम्पो से अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 व्यक्तियों को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर चल रही चैकिंग के दौरान आज सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में टेंपो संख्या UK04TB0440 से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने टेम्पो से चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें 12 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड, 12 बोतल रॉयल चैलेंज और 96 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू शामिल थी।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- रोहित आर्य पुत्र प्रेम राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी नाबाड खेड़ा गौलापार, थाना काठगोदाम, जिला नैनीताल
2- अमन अंसारी पुत्र सईद अंसारी, निवासी लाइन नंबर 10, निकट सुनहरी मस्जिद, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल
अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक कृपाल सिंह (प्रभारी चौकी हीरानगर)
● कांस्टेबल ललित नाथ शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
















