ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन: प्रशासन से वार्ता फिर हुई विफल, पुलिस कार्रवाई की होगी जांच।

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत तहसील चौखुटिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति और संसाधनों की मांग को लेकर 21वें दिन भी आमरण अनशन, क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन जारी रहा। आंदोलन स्थल पर अनशनकारियों ने जनगीत गाकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। बुधवार को नवीन तिवारी का आमरण अनशन नौवें दिन और नारायण का तीसरे दिन भी जारी रहा।

इस दौरान आंदोलन स्थल पर वार्ता के लिए पहुँची अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा युक्ता मिश्रा के साथ हुई लंबी बातचीत एक बार फिर विफल रही। आंदोलनकारी सीएचसी के मानकों को पूरा करने की अपनी मांग पर अड़े रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सीएचसी में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ मानकों के अनुरूप उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

अपर जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों को बताया कि सीएचसी चौखुटिया का उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकरण किया जा चुका है और भूमि चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति और धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दो स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति, पर्याप्त दवाइयाँ, बिस्तरों की व्यवस्था, अल्ट्रासाउंड सुविधा, और रोग जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आंदोलन समाप्त करने का निवेदन किया।

वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपांकर डेनियल, एसडीएम सुनील राज और तहसीलदार तितिक्षा जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, जबकि आंदोलनकारियों की ओर से भगवत मेहरा, एडवोकेट अशोक कुमार, खुशाल सिंह बिष्ट, जीवन नेगी आदि उपस्थित रहे।

लगभग दो घंटे चली वार्ता में आंदोलनकारियों ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय का शासनादेश जारी हो चुका है और वित्तीय स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी, लेकिन जब तक सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएँ व्यवहारिक रूप से नहीं दी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान आमरण अनशन में बैठी चंद्रा कोहली को पुलिस द्वारा घसीटकर उठाए जाने का मामला भी प्रमुखता से उठा। आंदोलनकारियों ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। आंदोलनकारियों के आक्रोश को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जान-माल की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है, और यदि इस प्रक्रिया में कोई गलती हुई है, तो उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *