उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ ने तल्ला सल्ट में निकाली जन जागरुकता बाइक रैली।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को तल्ला सल्ट क्षेत्र में जन जागरुकता के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली भतरौंजखान, मछोड़, जाख डांग, खटोली, नागचूलाखाल, सौंखती, मिझौड़ा, नेवलगाँव, पीनाकोट, तल्ला बौड़, अजोली, कांठ की नाव, भौनखाल होते हुए हरड़ा तक निकाली गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर लोगों को राज्य की समस्याओं और राजनीतिक जागरुकता के लिए प्रेरित किया गया।

हरड़ा ग्राम सभा में आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड को बने 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी राज्य की स्थायी राजधानी का मसला अनसुलझा है। वक्ताओं ने कहा कि बारी-बारी से शासन करने वाली भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों ने उत्तराखंड की उपेक्षा की है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के जल-जंगल-जमीन पर माफियाओं का कब्जा बढ़ रहा है, सरकारी नौकरियां बेची जा रही हैं और विकास के नाम पर सरकारी धन की खुली लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि पलायन के कारण हजारों गाँव खाली हो चुके हैं, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरुरतों की हालत चिंताजनक है।

सभा को संबोधित करते हुए उक्रांद के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि राज्य की जनता की उम्मीद अब युवाओं से है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड क्रांति दल ने यह राज्य बनाया था, अब इसकी दुर्दशा सुधारने की जिम्मेदारी भी युवाओं की है।

कार्यक्रम में कुमाऊं प्रभारी शिव सिंह रावत, उत्तराखंड टाइगर फोर्स कमांडर मदन कठायत, विरेंद्र सिंह बंगारी, कुन्दन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह रावत, मनोहर जैंतवाल, योगेश तड़ियाल, ललित सिंह, विक्रम पाल, गोपाल बिष्ट, हरि सिंह गड़ाकोटी, राज्य आंदोलनकारी पान सिंह रावत, प्रयाग शर्मा, तथा दिल्ली प्रदेश से दीपक भाकुनी और प्रहलाद सिंह नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *