नैनीताल पुलिस की पहल — छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी।

महिला सुरक्षा और जागरुकता की दिशा में एक और कदम।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा और साइबर जागरुकता की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई।
कोतवाली मल्लीताल के अंतर्गत पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, खुर्पाताल में छात्राओं को साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा और साइबर बुलिंग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर अपराध की शिकायत वे हेल्पलाइन नंबर 1930 या पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करा सकती हैं।

साथ ही, पुलिस ने स्कूल परिसर के आसपास संदिग्ध युवकों और अराजक तत्वों की गतिविधियों की भी जांच की।
नैनीताल पुलिस ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा और साइबर जागरुकता के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि हर छात्रा सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सके।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *