कंपनी कर्मचारी को थार चालक ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत।

हल्द्वानी (नैनीताल)। रामपुर रोड स्थित टीपी नगर चौराहे पर बीते शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस का इंतजार कर रहे कर्मचारी को तेज रफ्तार थार वाहन संख्या UP32QY 8316 ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और लहुलूहान हालत में जमीन में गिरे घायल व्यक्ति को आनन-फानन में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान:
मृतक की पहचान जीवन पंत, उम्र 55 वर्ष, पुत्र स्व. पंत निवासी सत्यलोक कॉलोनी, डहरिया, हल्द्वानी के रुप में हुई है। वह रुद्रपुर किच्छा रोड स्थित एक कंपनी में कर्मचारी थे।
जानकारी के अनुसार, जीवन पंत रोजाना की तरह शनिवार सुबह लगभग छह बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे और टीपी नगर–देवलचौड़ चौराहे के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी रुद्रपुर की दिशा से तेज गति से आ रही थार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े होकर जीवन पंत को रौंदते हुए निकल गई।

हादसे के बाद हंगामा:
टक्कर लगते ही जीवन पंत सड़क पर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने थार वाहन व उसमें बैठे लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और थार वाहन को सीज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय थार चलाने वाला व्यक्ति पर्यटक बताया जा रहा है।

परिवार में कोहराम:
जीवन पंत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो बेटियाँ और एक बेटा छोड़ गए हैं।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *