महोत्सव में मस्ती के साथ जागरुकता भी — कोतवाली सोमेश्वर ने समझाए साइबर सुरक्षा के गुण।
दोपहिया वाहन चलाने में हेलमेट के साथ यातायात नियमों के पालन करने के दिए निर्देश।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों, कॉलेजों, नगर, कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी द्वारा सोमेश्वर महोत्सव में उपस्थित जनों एवं महोत्सव आयोजकों को साइबर अपराध जैसे — डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर कोड स्कैम, ओटीपी स्कैम, अनजान लिंक, फिशिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जागरुक किया।
महिला अपराध व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताते हुए क्षेत्र के जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
उपस्थित लोगों को डायल 112 और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में भी जानकारी दी गई, ताकि किसी आपात स्थिति या साइबर धोखाधड़ी के मामले में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















