मरचूला एडवेंचर महोत्सव का हुआ शुभारंभ — सात दिवसीय आयोजन में 100 युवाओं ने लिया प्रतिभाग।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। मरचूला एडवेंचर महोत्सव का शुभारंभ आज सोमवार को सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश जीना ने किया। सात दिवसीय इस महोत्सव में जनपद के 100 युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना और युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि इस महोत्सव में प्रतिभागियों को पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, बर्ड वॉचिंग, नेचर गाइडिंग, एंग्लिंग (मत्स्यक्रीड़ा), हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों का संचालन अनुभवी और प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक महेश जीना ने कहा कि “अल्मोड़ा सदैव अपनी संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध रहा है। अब यह जनपद साहसिक पर्यटन के केंद्र के रुप में नई पहचान बना रहा है।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
विधायक ने यह भी कहा कि मरचूला क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और यहाँ एडवेंचर गतिविधियों की अपार संभावनाएँ हैं। इस महोत्सव के माध्यम से यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनेगा।
आयोजकों ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी जानकारी भी दी जाएगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















