एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. जनपद के पुलिस अधिकारियों से हुए रुबरु।
पत्रकारों व संभ्रांत नागरिकों से की मुलाकात, जनता से की सहयोग की अपील।
नैनीताल। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जनपद पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों से रुबरु होकर निर्देश दिए कि थाने एवं चौकी में आने वाले शिकायतकर्ताओं, पर्यटकों और आम जनमानस से विनम्र व्यवहार करें तथा कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
एसएसपी ने कहा कि सभी प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मियों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें। उन्होंने टीमवर्क की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा” के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करने के लिए हर पुलिसकर्मी को पूर्ण मनोयोग से काम करना होगा। डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने यह भी स्पष्ट किया कि जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अच्छा कार्य करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा, जबकि गलत कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार बिष्ट सहित थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
पत्रकारों से वार्ता:
इसके उपरांत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने हल्द्वानी में पत्रकार बंधुओं से वार्ता की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और इसके लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नैनीताल पुलिस पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
एसएसपी ने कहा कि युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
संभ्रांत नागरिकों से मुलाकात और जनता से अपील:
कोतवाली परिसर के सभागार में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा आश्वासन दिया कि नैनीताल पुलिस सदैव जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।
एसएसपी ने कहा कि समाज को बेहतर दिशा देने और कुरीतियों को समाप्त करने के लिए पुलिस और जनता का आपसी सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस के साथ मिलकर समाज में सुरक्षा, जागरुकता और पारदर्शिता का वातावरण बनाने में सहभागी बनें।
इस अवसर पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, पुलिस पेंशनर संघ, ठेला फड़ वेंडर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, देवभूमि ट्रक ओनर महासंघ, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हल्द्वानी, वंदे मातरम ग्रुप सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















