कार्यभार संभालते ही एसएसपी नैनीताल का बड़ा एक्शन — नशे के खिलाफ सख्त अभियान की शुरुआत।

एसओजी/लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 70 नशीले इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

लालकुआं (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसओजी और लालकुआं पुलिस ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 70 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा और एसओजी टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

चेकिंग के दौरान गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड पर पुलिस ने अभियुक्त राजा शानू पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कुल 70 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें 33 Buprenorphine Injection और 37 Avil Injection शामिल हैं।

अभियुक्त राजा शानू पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। इस संबंध में थाना कोतवाली लालकुआं पर अपराध संख्या 226/25, धारा 8/22/29 एनडीपीएस अधिनियम बनाम राजा शानू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में:
● उ.नि. शंकर नयाल, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़
● का. मनीष कुमार
● का. गुरमेज सिंह
● का. अरुण, एसओजी
● का. सन्तोष बिष्ट, एसओजी
● का. भूपेंद्र जेष्ठा, एसओजी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *