लुटेरे और चोरों के लिए केवल और केवल जेल — एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी.।
एसएसपी के सख्त निर्देशों का दिखा असर, पुलिस ने कुछ ही घंटों में मोबाइल लूट का खुलासा कर दो आरोपियों को दबोचा।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। हल्द्वानी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने कुछ ही घंटों में सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने दो विधि-विवादित किशोरों को हिरासत में लेकर लूट का खुलासा किया और लूटा गया मोबाइल फोन एवं नगदी बरामद की।
घटना दिनाँक 29 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी भगवान सिंह नगदली पुत्र पान सिंह नगदली निवासी निशांत विहार हल्द्वानी ने थाना आकर तहरीर दी कि वे अपने प्रतिष्ठान से मुखानी स्थित घर लौट रहे थे। आनंद बाग DIG कैंप रोड के पास सुनसान स्थान का फायदा उठाकर दो युवकों ने उनसे जबरदस्ती मोबाइल फोन और 5,000/- रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
इस पर थाना कोतवाली हल्द्वानी में लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने घटना के त्वरित खुलासे के निर्देश दिए। उनके आदेश पर एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मेहनत करते हुए कुछ ही घंटों में घटना में शामिल दो किशोरों को योगा पार्क के निकट से गिरफ्तार किया। उनके पास से वादी का वीवो मोबाइल फोन और ₹2,100/- की नकदी बरामद की गई। पूछताछ में दोनों की पहचान हल्द्वानी निवासी विधि-विवादित किशोरों के रुप में हुई, जिन्हें जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि “लुटेरे और चोरों के लिए केवल और केवल जेल ही जगह है।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें ताकि नाबालिग बच्चे किसी अपराध की जद में आने से बच सकें।
बरामद माल:
● वादी से लूटा गया वीवो मोबाइल फोन
● ₹2,100/- की नकदी
पुलिस टीम में:
● क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी
● प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमरचंद शर्मा
● उप निरीक्षक कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हीरानगर
● हेड कांस्टेबल इसरार नवी
● कांस्टेबल अनिल गिरी
● कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी
● कांस्टेबल ललित नाथ शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















