सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर थाना सल्ट ने चलाया जन-जागरुकता अभियान।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सल्ट पुलिस ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में जन-जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी, नशे के दुष्प्रभाव, महिला एवं बाल अपराध आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को आगामी 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के दृष्टिगत स्कूलों, कॉलेजों, नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महाविद्यालय परिसर में अभियान आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर कोड स्कैम, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अनजान लिंक, फिशिंग आदि साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।
साथ ही नशे के दुष्प्रभाव, बाल विवाह, महिला एवं बाल अपराध, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, यातायात के नियम, गौरा शक्ति एप, उत्तराखंड पुलिस एप एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपदा हेल्पलाइन 1070 के बारे में जानकारी देकर छात्रों को जागरुक किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















