उत्तराखंड के 20 छात्र-छात्राएं ‘अष्टलक्ष्मी दर्शन’ यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश के लिए हुए रवाना।
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से चयनित 20 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं ‘अष्टलक्ष्मी दर्शन’ यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश स्थित राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, इटानगर में भाग लेने जा रहे हैं। यह दल 31 अक्टूबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से इटानगर के लिए रवाना होगा।
इस छात्र दल का नेतृत्व उच्च शिक्षा विभाग के अनुभवी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी एवं डॉ. दीपा सिंह कर रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच संस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और वैचारिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना है।
‘अष्टलक्ष्मी दर्शन’ यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को उत्तर-पूर्व भारत की समृद्ध परंपराओं, लोक संस्कृति और जीवन शैली से परिचित होने का अवसर मिलेगा। यह पहल राष्ट्रीय एकता और विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि — “इस प्रकार के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम न केवल छात्रों को देश की सांस्कृतिक विविधता का अनुभव कराते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, सहयोग और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को भी सशक्त बनाते हैं।”
वहीं डॉ. दीपा सिंह ने कहा कि — “यह अनुभव छात्रों को नये परिवेश में सीखने, समझने और संवाद करने का अवसर देगा, जो उनके व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।”
कार्यक्रम के दौरान छात्र इटानगर विश्वविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कार्यशालाओं, संवाद सत्रों और भ्रमण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच इससे सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, संयुक्त निदेशक डॉ. उनियाल, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. विश्वनाथ खाली, डॉ. आर.एस. भाकुनी, डॉ. एच.एस. नयाल, डॉ. गोविंद पाठक, प्रो. एन.एस. बनकोटी और प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















