एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जारी रेड अलर्ट के चलते जनपद में पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान जारी।
130 होटल-ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, 08 बैरियरों पर चलाया सघन चैकिंग अभियान व 413 लोगों के किए सत्यापन।
नैनीताल। जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इस परिप्रेक्ष्य में जनपदभर में पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की सघन तैनाती सुनिश्चित करें, प्रत्येक बैरियर पर गहन चेकिंग करें, होटल एवं ढाबों की जांच करें, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करें तथा बी.डी.एस., स्वान दल और अभिसूचना इकाई को अलर्ट मोड पर रखकर कार्यवाही करें।
इन निर्देशों के अनुपालन में आज पुलिस टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 130 होटल व ढाबों की जांच की गई और 413 लोगों का सत्यापन किया गया।
जहां भी अनियमितताएं पाई गईं, वहां पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही बी.डी.एस. और स्वान दल लगातार चेकिंग एवं फ्रिस्किंग अभियान में जुटे हुए हैं।
नैनीताल पुलिस का यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।
जनपद पुलिस ने सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अराजक गतिविधि की सूचना तत्काल अपने स्थानीय थाने या पुलिस कंट्रोल रुम 9411112979/112 पर दें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















