एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. का अपराधियों को सख्त संदेश — अपराध नहीं छोड़ा तो हर हाल में जाना होगा जेल।
झपटमारी की घटना का सफल अनावरण, घटना को अन्जाम देने वाले 02 अभियुक्तों को हल्द्वानी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. ने एक बार फिर अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “यदि स्वयं अपराध नहीं छोड़ोगे तो हर हालत में जेल जाना होगा।”
यह बयान हल्द्वानी पुलिस द्वारा झपटमारी की घटना का सफल अनावरण करने के बाद सामने आया, जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
वादी ललित सिंह भण्डारी पुत्र स्व. दरपान सिंह भण्डारी, उम्र 61 वर्ष, निवासी ग्राम ढूनामानी, थाना मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ ने थाना हल्द्वानी में तहरीर दी थी कि 30 अक्टूबर 2025 को रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके मोबाइल और ₹25,000/- छीन लिए और फरार हो गए।
इस पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 367/2025 धारा 3(5)/304 दर्ज कर जांच शुरु की।
एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में एएसपी मनोज कुमार कत्याल व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 अक्टूबर 2025 को रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल और ₹2,740/- नगद बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- आकाश कुमार पुत्र स्व. विरेन्द्र कुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी कालिका कॉलोनी, चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल
2- अजीम अली पुत्र स्व. नवाब अली, उम्र 27 वर्ष, निवासी गोलागेट वार्ड न. 14 टनकपुर रोड, जवाहर नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे नशे की लत के कारण अपराध की ओर बढ़े।
एसएसपी ने कहा कि “नशा अपराध की जड़ है, समाज को जागरुक होने की आवश्यकता है।”
उन्होंने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹500/- नगद इनाम देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी टीम में:
1- उ.नि. अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव
2- हे.का. इसरार नवी
3- का. दिनेश नगरकोटी
4- का. अनिल गिरी शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















