राज्य आंदोलनकारी सहित सास-बहू आमरण अनशन पर डटीं, स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर बढ़ा जनसंघर्ष।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया के रामगंगा आरती घाट में “ऑपरेशन स्वास्थ्य” आंदोलन के तहत चल रहा आमरण अनशन, क्रमिक अनशन और धरना कार्यक्रम एक माह पूरा कर चुका है। आंदोलनकारियों की मुख्य मांग सीएचसी चौखुटिया में मानकों के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता है।
आज शनिवार को युवा आंदोलनकारी पवन मेहरा का आमरण अनशन आठवें दिन और संदीप किरौला का तीसरे दिन जारी रहा। वहीं आंदोलन के 31वें दिन क्रमिक अनशन में पूर्व सैनिक भुवन कठायत की धर्मपत्नी गीता कठायत व सास कलावती देवी कठायत (सास-बहू) भी शामिल हुईं। इनके साथ हीरा देवी, राधा रावत, पूर्व ग्राम प्रधान मासी देवकीनंदन उपाध्याय, राज्य आंदोलनकारी भगवत सिंह रावत, गजेंद्र सिंह बिष्ट, बचे सिंह, कुंवर सिंह आदि लोग भी धरने में बैठे।
इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नारेबाजी कर आंदोलन का समर्थन किया।
उधर, पूर्व सैनिक भुवन कठायत के नेतृत्व में देहरादून पद यात्रा दल शनिवार को जनगीतों और नारों की गूंज के साथ कोठियाल से ऋषिकेश पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह आंदोलनकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















