नैनीताल पुलिस–एसडीआरएफ की तेज़ व साहसिक रेस्क्यू कार्रवाई।
श्रद्धालुओं की जान बनी पुलिस की प्राथमिकता — गहरी खाई से 15 लोगों का सफल रेस्क्यू।
एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. देर रात्रि घायलों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल।
नैनीताल। दिनाँक 01 नवम्बर 2025 को रात्रि 10:47 बजे डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि आमपड़ाव के पास एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है।
सूचना मिलते ही चौकी ज्योलीकोट से उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा मय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर भट्ट भुट्टा मोड़ के पास टेंपो ट्रैवलर संख्या T0825CH5768B लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिरा हुआ पाया गया, जिसमें कई लोग घायल अवस्था में थे।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल एवं एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा घायलों को साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित सड़क पर लाया गया।
घायलों को चौकी ज्योलीकोट हाईवे पेट्रोल कार व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी, चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी, सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी उपचार हेतु भिजवाया गया।
दौराने उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा गौरव बंसल, उम्र 26 वर्ष, निवासी बदरपुर, दिल्ली तथा सोनू कुमार उम्र 32 वर्ष, निवासी बरहेन गाँव को मृत घोषित किया गया।
घायलों का विवरण इस प्रकार है —
1- अंशिका पुत्री अनिल अग्रवाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
2- सोनिया पत्नी अजय अग्रवाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
3- सुशांत, उम्र 8 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
4- दिशा, उम्र 5 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
5- निकिता पुत्री सुदेश अग्रवाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
6- श्वेता पत्नी विजय अग्रवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
7- पूर्वा, उम्र 8 माह, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
8- यशी पुत्री अनु अग्रवाल, उम्र 2 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
9- अजय अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
10- अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
11- शिल्पी अग्रवाल पत्नी अनु अग्रवाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
12- हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
13- श्रुति अग्रवाल पत्नी हेमंत अग्रवाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
14- वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
15- विजय अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली
एसएसपी नैनीताल पहुंचे अस्पताल, जाना घायलों का हाल-चाल —
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात्रि अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल जाना। एसएसपी ने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली एवं घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















