महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने फोर्स को दिए कड़े निर्देश — बम निरोधक दस्ता, एंटी ड्रोन टीम और एलआईयू पूरी तरह रहेंगी अलर्ट।

सभी प्रकार के ड्रोन पर प्रतिबंध, जनपद के चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर।

नैनीताल। महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के आगामी जनपद नैनीताल दौरे को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में पुलिस ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति तैयार की है।

इसी क्रम में आज अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन ने जनपद में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और समस्त राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं बल को ब्रीफ करते हुए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए और हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करे।

सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा:
एडीजी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी वीवीआईपी थ्रेट अवधारणा के अनुरुप अपनी ड्यूटी निभाएं, आम जनता के प्रति मित्रवत व्यवहार रखें तथा ड्यूटी समाप्ति आदेश के पूर्व ड्यूटी स्थल न छोड़ें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए।

वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित:
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करन सिंह नगन्याल, तथा एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने वीवीआईपी ड्यूटी की बारीकियों और पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए।

आईजी कुमाऊं रेंज ने बल को संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करने, उत्तम टर्नआउट बनाए रखने और जनता के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाने और जनपद सीमाओं पर सघन चेकिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बढ़ाई सतर्कता:
आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय ने हाल के आतंकी घटनाक्रमों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी चौकन्ना रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत रिपोर्ट करें।

प्रशासन का पूर्ण सहयोग:
जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि समन्वय और अनुशासन के साथ वीवीआईपी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाए।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि डाइवर्जन इस प्रकार किया जाए कि जनता के सुगम आवागमन में कोई बाधा न आए।
सभी इंटेलिजेंस टीमों, बम निरोधक दस्ते (BDS), स्वान दल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, फायर और SDRF टीमों को एक्टिव मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने वीवीआईपी कार्यक्रम की रुट व्यवस्था व फोर्स डिप्लॉयमेंट की विस्तृत जानकारी दी, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार नैनीताल रेवाधर मठपाल ने संचार व्यवस्था पर जानकारी साझा की।

पुलिस बल को दिए गए प्रमुख निर्देश:
● आस-पास के वातावरण पर सतत नजर रखें।
● पहचान पत्र साथ रखें, अनावश्यक वार्ता या मोबाइल प्रयोग से बचें।
● ड्यूटी समाप्ति आदेश तक ड्यूटी स्थल न छोड़ें।
● किसी भी समस्या या शंका पर तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
● कार्यक्रम स्थल के आस-पास जनता की प्रतिक्रिया पर विशेष ध्यान दें।
● जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाएं।
● सभी प्रकार के ड्रोन प्रतिबंधित रहेंगे — एंटी ड्रोन सिस्टम से निगरानी की जाएगी।
● सभी प्रवास और कार्यक्रम स्थलों पर ATS टीमें सक्रिय रहेंगी।

तैनाती का विवरण:
वीवीआईपी ड्यूटी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए निम्नलिखित बल तैनात किया गया है —
● राजपत्रित अधिकारी – 31
● निरीक्षक/SI – 302
● हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल – 938
● PAC – 03 कंपनी, 02 प्लाटून
इसके अतिरिक्त फायर, ATS, SDRF और BDS की टीमें भी तैनात की गई हैं।

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारीगण:
इस अवसर पर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल, सेनानायक 31वीं वाहिनी PAC यशवंत सिंह, सेनानायक 46वीं वाहिनी PAC रुद्रपुर पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर. घोड़के, एसपी चंपावत अजय गणपति कुम्भार, एसपी क्षेत्रीय हल्द्वानी हरीश वर्मा, एडीएम नैनीताल विवेक राय, एडीएम वित्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल सहित अन्य राज्यपत्रित अधिकारी, प्रशासन अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *