राज्य स्थापना की रजत जयंती के दृष्टिगत 03 नवम्बर को होगा व्यापक स्वच्छता अभियान।

अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह” के अंतर्गत 03 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक जनपद अल्मोड़ा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में दिनाँक 03 नवम्बर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से 09:30 बजे तक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर समेत अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर अधिकारीगणों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्र में अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सिमकनी मैदान, माल रोड, एन.टी.डी., पाताल देवी मंदिर, विकास भवन, जिला चिकित्सालय परिसर, विवेकानंद पार्क, राजकीय मेडिकल कॉलेज, महिला पॉलीटेक्निक, आईटीआई परिसर, देवी मंदिर क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय रुप से प्रतिभाग करने की अपील की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से जनपद को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रेरणादायी बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस वृहद स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाएं तथा अपने नगर, क्षेत्र, कस्बे और गाँव को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता को एक संकल्प के रुप में अपनाएं और इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *