डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र-छात्राओं ने शतरंज की बिसात पर चले शह-मात के मोहरे।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा विभाग प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण और डॉ. दीपा लोहनी की देख-रेख में हुआ।
छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. दयाकृष्ण ने कहा कि इस प्रकार के खेल विद्यार्थियों के मानसिक विकास और एकाग्रता के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य डॉ. गौरव कुमार, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र डॉ. इला बिष्ट और योग प्रशिक्षक अय पांडे ने भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम:
छात्र वर्ग:
प्रथम: सुमित बिष्ट (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
द्वितीय: गौरव बिष्ट (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
तृतीय: बिपिन बिष्ट (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)
छात्रा वर्ग:
प्रथम: तानिया मठपाल (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)
द्वितीय: सानिया (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)
तृतीय: चंद्रा भाकुनी (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. सुभाष चंद्र और डॉ. इंदिरा का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















