एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बनभूलपुरा से चोरी किया गया “छोटा हाथी” वाहन 12 घंटे में बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

दिनाँक 04 नवंबर 2025 को वादी शौकत खां पुत्र हैदर खां, निवासी कब्रिस्तान गेट, गांधी नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, ने तहरीर दी थी कि उनका महिंद्रा सुपरो मैक्सी छोटा ट्रक (UK04CB8264, मॉडल 2021) गौजाजाली रजा मस्जिद के पास खाली प्लॉट से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 252/2025, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया वाहन बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त —
1- निहाल पुत्र अब्दुल जलील, निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड नं. 31, बनभूलपुरा; मूल निवासी ग्राम दौहरा टांडा, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश
2- तसलीम कुरैशी पुत्र लल्लू कुरैशी, निवासी इन्द्रानगर, एक मीनार मस्जिद के सामने, वार्ड नं. 31, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल
3- फरजन्द पुत्र इन्तजार खाँ, उम्र 23 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर कांटे पर (बरसाती), वार्ड नं. 33, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल

आपराधिक इतिहास —
● निहाल के विरुद्ध जनपद बरेली में चोरी और आर्म्स एक्ट से संबंधित 8 मुकदमे पंजीकृत हैं।
● फरजन्द के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में 2 चोरी के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी टीम में —
● उप निरीक्षक मनोज यादव
● उप निरीक्षक जगवीर सिंह
● कांस्टेबल मौ. अतहर
● कांस्टेबल राजेश कुमार
● कांस्टेबल महबूब अली शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *