सड़क सुरक्षा पर नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र — नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के दिशा-निर्देशन में, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया —
● हेमन्त कुमार पुत्र विजय कुमार, उम्र 34 वर्ष, निवासी प्रेमपुर लोशज्ञानी, आनंदपुर, हल्द्वानी, नैनीताल
● आशीष कुशवाहा पुत्र धन सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, 96 एमजी रोड, हजरतगंज, लखनऊ
दोनों के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई और उनके वाहनों को सीज कर दिया गया।
पुलिस टीम में —
● उप निरीक्षक दिलीप कुमार
● हे.का. समन सिंह
● का. प्रमोद कुमार
● का. कारज सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















