राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में रजत जयंती पर कविता एवं निबंध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, अल्मोड़ा में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक अकादमिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरचित कविता पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश चन्द्र जांगी द्वारा किया गया, जिन्होंने राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड के इतिहास और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक प्रो. अनुपम तिवारी ने प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया, जबकि प्राचार्य प्रो. एल.पी. वर्मा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम:
स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता:
प्रथम – चांदनी आर्या
द्वितीय – बबीता जोशी
तृतीय – रश्मि आर्या
निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम – प्रियांशी तिवारी
द्वितीय – चांदनी आर्या
तृतीय – विद्या आर्या
कार्यक्रम में प्रो. एल.पी. वर्मा, प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. प्रकाश चन्द्र जांगी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. छत्र सिंह कथायत, डॉ. राजेन्द्र चन्द्र पांडे, हेमन्त सिंह मनराल, विनोद रतन सहित महाविद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















