राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रजत जयंती स्थापना समारोह।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जिसकी विकास गाथा को पूरा राष्ट्र देख रहा है और उससे सीख रहा है। राज्य की सहजता और प्राकृतिक वातावरण अनुकरणीय हैं।
समारोह के अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में “जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला” गीत पर कु. नेहा और रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पायल और संध्या को द्वितीय स्थान मिला। पायल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में कु. निशा प्रथम और ममता नैनवाल द्वितीय रहीं।
एकल गायन प्रतियोगिता में कु. नेहा प्रथम, कु. निषा कुंवर द्वितीय तथा कु. पायल तृतीय स्थान पर रहीं। समूह गायन “उत्तराखंड मातृभूमि शत-शत अभिनंदन” में गरिमा, दीपशिखा, कमल, सारांश, नीलम, निशा और रोशनी के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया और संयोजन डॉ. संध्या गडकोटी ने किया। डॉ. गडकोटी ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। “बेणु पाकौ बारहमासा” गीत पर डॉ. हरीश चन्द्र जोशी के प्रस्तुति ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. नीमा पंत, तनुजा जोशी, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ति, कमलेश, गणेश बिष्ट, कुंदन गोस्वामी तथा प्रेम भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में छात्र-छात्राओं संध्या, बबीता, यमुना, ममता, सिमरन, हिमानी, राधा, गौरव, प्रियांशु, कमल, सारांश, अमित, रेखा और दीपशिखा का विशेष सहयोग रहा।



