एसएसपी नैनीताल अचानक पहुंचे कोतवाली हल्द्वानी के पुलिस मैस — जवानों के साथ बैठकर लिया भोजन का स्वाद।

पुलिस जवानों के लिए भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा भोजनालय की भौतिक संरचना में सुधार लाने के दिए निर्देश।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. आज सुबह अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर स्थित पुलिस मैस (भोजनालय) में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता का स्वयं निरीक्षण किया।

एसएसपी ने भोजन मेनू, उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों तथा संपूर्ण भोजन व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने मैस प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने तथा जवानों के लिए विशेष मेनू तैयार करने के निर्देश दिए।

डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि भोजनालय परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पुलिस कर्मियों को समय पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिल सके। उन्होंने मैस परिसर की भौतिक संरचना को सुधारने और आधुनिक बनाने के भी निर्देश दिए।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *