राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन।
शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, अल्मोड़ा के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गायन (एकल एवं सामूहिक) तथा नृत्य (एकल एवं सामूहिक) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश चन्द्र जांगी द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने गायन और नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. एल.पी. वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को अन्य मंचों तक विस्तारित करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को गायन और नृत्य को व्यावसायिक संभावनाओं के रुप में अपनाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण, महाविद्यालय कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



