प्रदेश की रजत जयंती पर पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनर्स की समस्याओं पर बैठक हुई आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। प्रदेश की रजत जयंती के उपलक्ष में उप कोषाधिकारी भिकियासैंण द्वारा पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोषाधिकारी ईश्वर पुरी ने की। उन्होंने सभी पेंशनरों को आश्वस्त किया कि यदि किसी को भी पेंशन से संबंधित कोई असुविधा होती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में वे सीधे फोन पर उनसे बात कर सकते हैं।

बैठक में पारिवारिक पेंशनरों को होने वाली दिक्कतों पर विशेष चर्चा की गई। कोषागार कर्मचारियों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

भारतीय स्टेट बैंक से पहुंचे शशांक भट्ट ने कहा कि वर्तमान में बैंक फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि बैंक कभी भी फोन पर अपने ग्राहकों से बैंक डिटेल या ओटीपी नहीं मांगता।
पुलिस विभाग से आए सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र मिश्रा ने भी बैंक फ्रॉड के बारे में जानकारी दी और कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि सरकार द्वारा जिन पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उनसे स्वास्थ्य योजना के नाम पर धन वसूला जाना असंवैधानिक है। उन्होंने मांग की कि जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उनसे वसूली गई राशि वापस की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी प्रतिनिधि ने इस बैठक में भाग नहीं लिया, जबकि विभाग को भी पेंशनरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था।

बैठक में मुख्य रुप से कोषाधिकारी ईश्वर पुरी, भारतीय स्टेट बैंक से शशांक भट्ट, पुलिस विभाग से सुरेश चंद्र मिश्रा, सहायक लेखाकार नरेंद्र भण्डारी, उषा बर्गली, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सोबन सिंह मावड़ी, गोपाल दत्त भगत, बालम सिंह बिष्ट, किशन सिंह मेहता, आनन्द प्रकाश लखचौरा, मोहन सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र सती आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *