डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण में महिला उत्पीड़न निवारण समिति के तत्वावधान में गोष्ठी का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण में महिला उत्पीड़न निवारण समिति के तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने की, जबकि संयोजन डॉ. दीपा लोहनी और सदस्य डॉ. इला बिष्ट व डॉ. इंदिरा ने किया।
गोष्ठी का विषय “महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु उत्तराखंड सरकार के प्रयास, महत्वपूर्ण ऐप एवं संबंधित जानकारी” रहा।
कार्यक्रम में कुल 21 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं दीपा नैलवाल और सुषमा सहित अन्य प्रतिभागियों ने महिला सुरक्षा से संबंधित अपने विचार रखे।
प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने छात्राओं को सुझाव दिया कि वे किसी भी समस्या के समाधान हेतु समिति के सदस्यों से खुलकर संपर्क करें।
साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि वे छात्राओं को सुरक्षा ऐप्स डाउनलोड करवाएं और उनके उपयोग की जानकारी भी दें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






