राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रभारी प्राचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका कोली के निर्देशन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केतकी कुमैय्या के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर के सम्मान के साथ हुई। विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की विविधता, विकास यात्रा और सामाजिक चेतना पर प्रभावशाली वाद-विवाद प्रस्तुत किए।
स्व-रचित कविताओं ने वातावरण में एक ताजगी भरी लय जोड़ दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, पारंपरिक नृत्य और क्षेत्रीय वेशभूषा के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत किया। उपस्थित सभी लोगों ने प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. पूनम, सुनीता भट्ट, भूपेंद्र सिंह नेगी, ललित मोहन, सुनील कुमार, गिरीश चंद्र सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने छात्रों की प्रतिभा और आयोजन टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






