एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई — चार वारंटियों को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए गए सघन अभियान में मिली सफलता।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए चार गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा 9–10 नवम्बर 2025 को सघन चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को थानों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित और फरार अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेशों के क्रम में एसपी हल्द्वानीमनोज कुमार कत्याल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों का विवरण:
1- जितेन्द्र साहू पुत्र श्रीराम साहू, निवासी शिवाजी कॉलोनी, डहरिया हल्द्वानी — धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जारी गैर-जमानती वारंट।
2- जितेन्द्र सिंह पुत्र मोहन लाल, निवासी अंबेडकर नगर, बरेली रोड हल्द्वानी — धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी गैर-जमानती वारंट।
3- नवीन चन्द्र सुयाल पुत्र स्व. देवी दत्त सुयाल, निवासी गौजाजाली तीनपानी हल्द्वानी — धारा 125(3) दं.प्र.सं./144 बीएनएसएस के तहत जारी गैर-जमानती वारंट।
4- इम्तियाज हुसैन उर्फ बब्लू मोटा, पुत्र इन्तजार हुसैन, निवासी वार्ड नं. 05 बद्रीपुरा हल्द्वानी — धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी गैर-जमानती वारंट।
गिरफ्तारी टीम में:
● उ.नि. प्रेम राम विश्वकर्मा
● उ.नि. गौरव जोशी
● उ.नि. कृपाल सिंह
● उ.नि. अनिल कुमार
● हे.का. मनोज टम्टा
● का. अमर सिंह
● का. नवीन राणा शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






