राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में ‘वंदे मातरम् पखवाड़ा’ के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में ‘वंदे मातरम् पखवाड़ा’ के अंतर्गत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं की सहभागिता के साथ झंडारोहण और वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन से हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने वंदे मातरम् की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वंदे मातरम् भारत की स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का स्रोत रहा है और इसकी ध्वनि प्रत्येक भारतीय के हृदय में गूंजती है।
प्राध्यापक डॉ. डी.सी. पाण्डेय ने कहा कि वंदे मातरम्, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित गीत, भारत राष्ट्र की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है और आज भी देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. भुवन मठपाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसका पहला चरण 7 से 14 नवंबर के बीच हो रहा है, जबकि दूसरा चरण जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. प्रकाश मठपाल, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. रीमा आर्य, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. बसंत बल्लभ नेगी, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. बुसरा मतीन, डॉ. भारती, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, डॉ. कंचन जोशी, डॉ. किरन जोशी, गिरीश जोशी समेत कई छात्र-छात्राएँ प्रकाश, शगुन, कविता, सचिन, मनीष, हिमांशु, खुशबू, राधा, हेमा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






