एसओजी और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार, 1133 ग्राम चरस बरामद।
हल्द्वानी (नैनीताल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने की दिशा में नैनीताल पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसओजी और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1133 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा तथा प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने कालटैक्स नहर कवरिंग रोड, नियर राजू सर्विस सेंटर, काठगोदाम से अभियुक्तगण क्रमशः सोनू साहू के कब्जे से 607 ग्राम चरस और कैलाश चन्द्र के कब्जे से 526 ग्राम चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना काठगोदाम में मु.अ.सं. 145/25, धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू, निवासी साहू धर्मशाला, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा
2- कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम, निवासी पिनरा छोटा कैलाश, भीमताल, नैनीताल
बरामदगी में –
कुल 1133 ग्राम अवैध चरस बरामद
गिरफ्तारी टीम में –
● उ.नि. रबिन्द्र राणा
● कानि. योगेश कुमार
● कानि. भूपेन्द्र सिंह ज्येष्ठा, एसओजी
● कानि. सन्तोष बिष्ट, एसओजी शामिल रहे।
इस सराहनीय कार्यवाही पर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस टीम को ₹1,500/- नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






