राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन।

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “योग में करियर की संभावना” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में योग प्राध्यापिका तनुजा जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग शिक्षा, विचार, संस्कृति और मस्तिष्क के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है।

उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास संभव है। आज के समय में आत्महत्या, नशा और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए योग एक प्रभावी विकल्प है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न विश्वविद्यालयों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और शोध स्तर तक योग से संबंधित कोर्स उपलब्ध हैं। ये कार्यक्रम तीन माह से लेकर तीन वर्ष की अवधि तक के होते हैं, जिनकी जानकारी होना युवाओं के लिए आवश्यक है ताकि वे योग में अपना करियर बना सकें।

तनूजा जोशी ने बताया कि योग न केवल स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि स्वास्थ्य संरक्षण की संकल्पना को भी मजबूत करता है।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता योग है, जो तनाव प्रबंधन का प्रभावी माध्यम साबित हो सकता है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरीश चंद्र जोशी, डॉ. संध्या गडकोटी, डॉ. निर्मला रावत, डॉ. नीमा पंत, डॉ. हरेश, कुंदन, गणेश, कमलेश और प्रेम भारती आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता में गीतांजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रीता और दिव्या नेगी संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर रहीं। निशा कुंवर और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में गौरव और प्रियांशु की टीम प्रथम, दिव्या नेगी, दीपशिखा, माही और ललिता की टीम द्वितीय तथा अमित और सारांश की टीम तृतीय स्थान पर रही।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *