डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी रैगिंग जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी रैगिंग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने की। इस दौरान महाविद्यालय में अध्ययनरत और नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को रैगिंग की परिभाषा, कानूनी पहलुओं और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. कौशल कुमार ने किया। प्राचार्य प्रो. सक्सेना ने कहा कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है, जो नए छात्रों के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से महाविद्यालय में अनुशासित और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. दीपा लोहनी ने कहा कि छात्रों को रैगिंग जैसी गतिविधियों के प्रति अधिकतम जागरुकता फैलानी चाहिए, ताकि महाविद्यालय का वातावरण सकारात्मक बना रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






