राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया बाल दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने अपने प्रिय चाचा नेहरु को याद करते हुए दिनभर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों—सोम्या, खुशी, तनिष्का, तनु और रक्षिता—द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके उपरांत बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बाल दिवस पर मोहित, तनु, सोम्या और भगीरथ प्रकाश ने अपने विचार रखे।
चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भगीरथ, सोम्या, रक्षिता, हर्षित और गायत्री ने पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनकी सुंदर पेंटिंग बनाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विद्यालय के सभी बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।
मानस, आरुष, दृष्टि, गीता कुमारी, आर्यन, दीपक, भूमि, करण, जानकी और दीपिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय प्रतिभागिता की।
विद्यालय के शिक्षक ताजदार अंसारी ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी।
प्रधानाध्यापक डी.एस. गिरी ने भी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल दिवस वास्तव में “सभी बच्चों का दिवस” है। इस अवसर पर सभी बच्चों को चॉकलेट और पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आँगनबाड़ी कार्यकत्री देवंती देवी और भोजन माता पुष्पा देवी भी उपस्थित रहीं।
बाल दिवस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृपाल सिंह शीला द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






