एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई — दमुवाढूंगा में दबंगई कर तमंचे से फायर करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। दिनाँक 13 नवम्बर 2025 को थाना काठगोदाम में वादी कृष्ण राम कोहली, निवासी दामुवाढूंगा ने तहरीर दी कि दिनाँक 09 नवम्बर 2025 की रात्रि उनके कोहली बार में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके कर्मचारियों पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की। तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में एफआईआर नंबर 146/25, धारा 109(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी हल्द्वानी को टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए।
इसी क्रम में एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रभावी सुरागरसी–पतारसी के बाद एक आरोपी की पहचान सुनिश्चित की।
पुलिस टीम ने अभियुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ विप्पू, पुत्र रणजीत सिंह बिष्ट, निवासी नियर अंबेडकर पार्क, कुमाऊं कॉलोनी, दमुवाढूंगा को आज मुखबिर की सूचना पर रकसिया नाला, दमुवाढूंगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया गया।
अभियुक्त को धारा 109(1) BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में:
● उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा
● कांस्टेबल भानु प्रताप शामिल रहे।
एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश:
जिले में किसी भी प्रकार की दबंगई और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






