राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में विविध कार्यक्रम हुए आयोजित।
रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक–अभिभावक संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष ललिता, उपाध्यक्ष राम सिंह कुंवर, मंत्री बालम सिंह रावत, उप मंत्री प्रेम शंकर, कोषाध्यक्ष प्रेमा देवी तथा नामित सदस्य के रुप में रीता जोशी, दुर्गा देवी और दीपा शाह चुने गए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. माया शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा तल्ला रामगढ़ बाजार में भव्य रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भी विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संध्या गड़कोटी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
ड्रग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विचार गोष्ठी, तल्ला रामगढ़ बाजार में विशाल रैली, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा ड्रग मुक्त शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हरीश चन्द्र जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्र–छात्राओं से नशे से दूर रहने का आवाह्न किया। प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने रैली को रवाना किया और छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. निर्मला रावत, डॉ. नीमा पंत, डॉ. हरेश राम, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ति, कमलेश, कुंदन नाथ गोस्वामी, गणेश सिंह बिष्ट और प्रेम भारती ने विशेष सहयोग प्रदान किया। छात्र–छात्राओं में कमल, गौरव, प्रियांशु, सूरज, अमित, सारांश, निशा, ललिता, रोशनी, ममता, दिव्या, यमुना, संध्या, तनुजा, नित्या, गरिमा, अपर्णा सहित समस्त छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






