एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के कड़े निर्देश और नैनीताल पुलिस की मुस्तैदी से अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़।
APK फ़ाइल गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ से अधिक का लेनदेन उजागर।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना तल्लीताल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड करने वाले APK फ़ाइल गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह के खातों में ₹3,37,22,881/- का संदिग्ध लेनदेन भी पाया गया है। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹5,000/- का पुरस्कार दिया गया।
कड़े निर्देश—कड़ा एक्शन:
एसएसपी नैनीताल द्वारा साइबर अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग व अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र तथा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कैसे पकड़े गए आरोपी:
दिनाँक 15 नवम्बर 2025 को थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल व पुलिस टीम द्वारा रात में भेडियापखाण मोड़, दोगाँव के पास वाहन HR98P/1642 (NEXON) को रोककर चेक किया गया। वाहन में बैठे चार व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। तलाशी लेने पर उनके पास से—
● 11 मोबाइल फोन
● 09 सिम कार्ड
● 01 आधार कार्ड
● 03 पैन कार्ड
● 03 QR कोड
● 02 चेक बुक
● 01 क्रेडिट कार्ड
● 09 डेबिट कार्ड
बरामद किए गए।
दस्तावेजों व QR कोड की जांच में संदिग्ध विवरण मिलने पर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर APK फ़ाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करते थे, फिर खातों की जानकारी लेकर “म्यूल अकाउंट्स” के माध्यम से ठगी की राशि ट्रांसफर करवाते थे।
बरामद QR कोड में से एक QR कोड थाना शाहदरा, दिल्ली में दर्ज मुकदमा संख्या 22/2025 से जुड़ा पाया गया। इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
1- शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल, उम्र 29 वर्ष, निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक)
2- पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर
3- ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद
4- मोहित राठी पुत्र स्व. श्रीराम राठी, उम्र 25 वर्ष, निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम
बरामद मोबाइल फोन व सामग्री:
शुभम गुप्ता के कब्जे से:
● Samsung Galaxy Fold-5
● Samsung Z Fold
● Oppo Reno 6 Pro
पियूष गोयल के कब्जे से:
● Samsung Galaxy A22 5G
● Vivo V30
ऋषभ कुमार के कब्जे से:
● iPhone 12
मोहित राठी के कब्जे से:
● iPhone 13
● Hero 600 Keypad Phone
वाहन की पिछली सीट से:
● OnePlus 6
● Realme 3 Pro
● Vivo 1818
● 09 सिम कार्ड
वाहन NEXON HR98P/1642 को सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तारी एवं चेकिंग टीम में:
● प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा
● थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल
● उ.नि. श्याम सिंह बोरा, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
● कानि. राजेन्द्र जोशी, चौकी भुजियाघाट
● कानि. धर्मेन्द्र साहनी, चौकी ज्योलीकोट
● कानि. चालक दीपक जोशी, चौकी ज्योलीकोट
● का. नरेंद्र धामी, साइबर सेल शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






