भिकियासैंण में 18 वार्ड सदस्यों का होगा उपचुनाव।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण में त्रिस्तरीय उपचुनाव के लिए प्रधान और वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों पर नामांकन भरने की प्रक्रिया आज रविवार को सम्पन्न हो गई है। विकासखंड भिकियासैंण में कुल 99 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें ग्राम बमनचौना में प्रधान पद का चुनाव होना है, जबकि झड़कोट ग्राम पंचायत में प्रधान पद निर्विरोध चुना गया है।

वार्ड सदस्यों के 494 पदों के सापेक्ष 387 वार्ड सदस्य वर्तमान उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब कुल 18 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना शेष है, जिनका विवरण इस प्रकार है—
ग्राम इनोली : 01
सीम : 04
बुंगा नौरड़ : 05
सिरमोली : 01
रिगंडड़िया : 04
गैरगाँव : 03

इसके अलावा 89 वार्ड सदस्य पद अभी भी रिक्त हैं, जिन पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।

इन वार्ड सदस्यों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। यह जानकारी आरओ/खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी ने दी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *