राजकीय इंटर कॉलेज खीड़ा, चौखुटिया में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। राजकीय इंटर कॉलेज खीड़ा, चौखुटिया में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) तथा मानसखंड हिमालयन हैरिटेज सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:
विद्यार्थियों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करना, नवाचार और प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देना तथा विज्ञान आधारित भविष्य के करियर विकल्पों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
कार्यशाला की प्रमुख वक्ता पायल वर्मा ने छात्र-छात्राओं को STEM की वर्तमान और भविष्य की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी तथा विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े नवीन अवसरों से अवगत कराया।
STEM विषय पर स्पीच प्रतियोगिता आयोजित:
कार्यशाला के अंतर्गत STEM विषय पर एक स्पीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ललिता नेगी ने प्रथम, तनुजा नेगी ने द्वितीय तथा मेघा मठपाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम की सराहना:
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यशाला को अत्यंत प्रेरणादायक और उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने UCOST एवं मानसखंड हिमालयन हैरिटेज सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में संस्था के नवीन सिंह, तरुण बिष्ट, प्रवक्ता धनंजय सेमवाल, दिनेश चंद्र पपनोई, एम.एस. राणा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






