डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पुस्तक मेला हुआ आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में एक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में पुस्तक प्रेमियों के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. कौशल अग्रवाल ने पुस्तकों को मानव जीवन का सच्चा मित्र बताते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. गौरव कुमार ने पठन-पाठन को एक निरंतर प्रक्रिया बताया और शिक्षार्थियों को सदैव सीखने की ललक बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

प्रभारी प्राचार्य ने सभी उपस्थित लोगों से निरंतर पुस्तकें पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न चरणों में पुस्तकें हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक होती हैं।
पुस्तकें प्राप्त कर छात्रों और पुस्तक प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सहित सभी पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *