राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगाँठ पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित।

शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर योग सत्र, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान तथा नशीली दवाओं के उपयोग के विरुद्ध जन-जागरुकता रैली भी निकाली गई।

विशेष सत्र के दौरान डॉ. सीमा प्रिया ने नशे से होने वाली हानियों, दुष्परिणामों और इसके सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एल.पी. वर्मा ने भारत को नशा मुक्त बनाने में युवाओं और महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. अनुपमा तिवारी ने युवाओं में बढ़ते तनाव और बेरोजगारी को नशे की ओर झुकाव का प्रमुख कारण बताया।

अंत में समस्त महाविद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत की शपथ ग्रहण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एल.पी. वर्मा, प्रो. अनुपमा तिवारी, नोडल–एंटी ड्रग डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. दीपिका आर्या, छत्रसिंह कठायत, राजेंद्र चंद्र पांडे, कमल सिंह बनकोटी, हेमंत सिंह मनराल, विनोद रतन, कार्यालय कार्मिक अनुज कुमार, प्रवीण कुमार बोरा एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *