डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में रोवर-रेंजर्स इकाई के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोवर-रेंजर्स इकाई द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” तथा “विविधता में एकता” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ग्रहण की।
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम —
● प्रथम: साक्षी रावत (बीए प्रथम सेमेस्टर)
● द्वितीय: प्रिया नैनवाल (बीए तृतीय सेमेस्टर)
● तृतीय: सिमरन गोस्वामी (बीए तृतीय सेमेस्टर) व हर्षिता पांडे (बीए तृतीय सेमेस्टर)
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. दीपा लोहनी (असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास), डॉ. सुभाष कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी) और डॉ. विश्वनाथ पांडे (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र) शामिल रहे।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जबकि संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ. इला बिष्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



