हिमवत्स समिति ने मेधावी बच्चों को बांटी छात्रवृत्ति।

हल्द्वानी (नैनीताल)। हिमालय वाटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति (हिमवत्स) द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक छात्रवृत्ति वितरित की गई। बुधवार को हल्द्वानी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर कुसुमखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 21 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि मेयर गजराज बिष्ट शामिल हुए।

समिति के अनुसार इस वर्ष कुमाऊं के विभिन्न विद्यालयों के 135 बच्चों को कुल 2 लाख 64 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने हिमवत्स समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल निर्धन एवं मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने में सहायता करेगी। उन्होंने विद्यालय में फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिए सांसद निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

मेयर गजराज बिष्ट ने भी समिति के कार्यों को सराहनीय बताते हुए राजकीय इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु धन जुटाने की बात कही।

हिमवत्स समिति के अध्यक्ष डॉ. के.के. पांडेय ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2005 से अब तक लगभग 25 लाख 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समिति ऐसे कार्यक्रम और व्यापक स्तर पर आयोजित करेगी। समिति के सचिव डॉ. गोविंद बिष्ट ने समिति के सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि सभी कार्यक्रम सदस्यों के सहयोग से संचालित होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। मौके पर महेश खुल्वे, गणेश पंत, हिमवत्स समिति के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *