एसएसपी नैनीताल ने थाना चोरगलिया और थाना काठगोदाम के नवीन आवासीय भवनों का किया स्थलीय निरीक्षण।

निर्माण कार्यों में परिलक्षित कमियों को दूर करने के दिए सख्त निर्देश।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने थाना काठगोदाम एवं चोरगलिया में बन रहे द्वितीय श्रेणी के नवीन आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों स्थानों पर बनाए जा रहे 06-06 आवासीय भवनों के निर्माण की गुणवत्ता, संरचना तथा सुविधाओं का विस्तृत आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कमरों, रसोईघर, बाथरुम और छतों में दिख रही निर्माण संबंधी कमियों पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था और थाना प्रभारियों को इन्हें शीघ्र दूर करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सभी आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंधन करने के निर्देश भी जारी किए।

अग्नि सुरक्षा पर विशेष जोर:
अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने नवीन आवासीय भवनों के तृतीय तल पर दो फायर एक्सटिंग्विशर लगाना अनिवार्य करने को कहा।
साथ ही उन्होंने सभी भवनों में वाटर लीकेज की जांच (Water Leakage Checking) कर कमियों को तत्काल दूर किए जाने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी:
स्थलीय निरीक्षण के समय कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रुप से एसपी संचार नैनीताल रेवाधर मठपाल, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता, अस्थायी निर्माण इकाई (मुख्यालय) जयॉक पाण्डे, उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून प्रधान लिपिक हेमचंद्र सती, भवन लिपिक दीपा, पीआरओ हेमा ऐठानी सहित दोनों थानों के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि सभी कमियों को निर्धारित समय में दूर किया जाए, ताकि पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराया जा सके।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *