महिला सुरक्षा को प्राथमिकता — एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देश पर भीमताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

महिला से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश करने वाले दोनों आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

भीमताल (नैनीताल)। महिलाओं एवं बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को महिला एवं बालकों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कठोर और त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन तथा सीओ भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में भीमताल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला से छेड़छाड़ एवं अपहरण की कोशिश में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मामला और एफआईआर:
दिनाँक 20 नवम्बर 2025 को वादिनी द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि 19 नवम्बर 2025 की रात दो बाइक सवार व्यक्तियों ने उनके साथ छेड़छाड़, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी तथा अपहरण का प्रयास किया।
तहरीर के आधार पर थाना भीमताल में सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

त्वरित पुलिस कार्रवाई:
थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया और नियमानुसार जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी:
1- प्रेम सिंह मेहता पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 40 वर्ष, हाल पता – नौकुचियाताल, भीमताल, मूल पता – ग्राम अनरसा, पो. देवलचौरा, कोतवाली बागेश्वर
2- धर्मेन्द्र पुत्र नैन सिंह, उम्र 25 वर्ष हाल पता – नौकुचियाताल, भीमताल, मूल पता – चमोली सैड़, पो. बानघाट, थाना सतपुली, पौड़ी गढ़वाल

गिरफ्तारी टीम में:
● थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़
● उ.नि. आशा बिष्ट, कोतवाली मल्लीताल
● अ.उ.नि. गणेश सिंह राणा, थाना भीमताल
● कानि. नरेश परिहार शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *