विकास कार्य सरकार की पहली प्रतिबद्धता — रेखा आर्या।
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला मंडल अंतर्गत झिझाड़, किरडा और नाईढौल गाँवों में आयोजित जन मिलन कार्यक्रमों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान हेतु कई घोषणाएं की।
झिझाड़ गाँव में उन्होंने शिल्पकार बस्ती में पेयजल योजना के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए तथा माँ भगवती मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से गाँव तक लिंक रोड न होने की समस्या उठाई, जिस पर मंत्री ने कहा कि यदि ग्रामीण निजी भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं तो सड़क स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।
किरडा गाँव में रेखा आर्या ने दोनों हरज्यू मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित एक विधवा महिला की सहायता हेतु उसकी विधवा पेंशन शुरु कराने और समाज कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए।
नाईढौल गाँव में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने हरज्यू मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु विधायक निधि से 2 लाख रुपए स्वीकृत किए। गाँव में बने खेल मैदान में सुविधाओं की कमी पर मंत्री ने कहा कि भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खेल विभाग मैदान को उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आम जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



