सल्ट क्षेत्र में जैलेटिन मिलने पर पुलिस सक्रिय, एसएसपी अल्मोड़ा ने संभाली कमान।
बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वाड, थाना पुलिस और एलआईयू टीमों को किया सक्रिय।
घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान जारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। 20 नवंबर 2025 की शाम जनपद अल्मोड़ा के थाना सल्ट क्षेत्र में 161 संदिग्ध जैलेटिन रॉड बरामद होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। वे स्वयं मौके पर पहुंचे और बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वाड, स्थानीय थाना पुलिस, एलआईयू व आईआरबी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी अल्मोड़ा ने घटनाक्रम की गहन जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। साथ ही टीमों को निर्देशित किया गया है कि —
● घटना स्थल व आस-पास के जंगलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जाए।
● जैलेटिन की उत्पत्ति, उद्देश्य और संभावित उपयोग की दिशा में तेजी से जांच की जाए।
● संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्कता और गश्ती बढ़ाई जाए।
पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।
घटनास्थल पर सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी, थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार, प्रभारी चौकी भिकियासैंण संजय जोशी सहित बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वाड, पुलिस व आईआरबी टीमें मौजूद रहीं।



