कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में सोमेश्वर विधानसभा की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

अल्मोड़ा। विधानसभा सोमेश्वर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु कैबिनेट मंत्री एवं सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रस्तुत की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रुप से पूरा किया जाए। उन्होंने एक-एक कर सभी सीएम घोषणाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मंत्री ने कहा कि जो योजनाएँ अधूरी हैं, उनमें मिशन मोड में कार्य किया जाए तथा कार्यों को तय समय में हर हाल में पूरा किया जाए। शासन स्तर से अपेक्षित कार्यवाही वाले मामलों की तुरंत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि उच्च स्तर से उनका निस्तारण कराया जा सके। वहीं, जिन कार्यों का आगणन लंबित है, उसे शीघ्र तैयार कर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। पूर्ण हो चुकी योजनाओं के लोकार्पण की तिथि भी जल्द निर्धारित करने को कहा गया।

वर्ष 2017 से अब तक विधानसभा सोमेश्वर में कुल 127 मुख्यमंत्री घोषणाएँ हुई हैं, जिनमें से 63 घोषणाएँ पूरी हो चुकी हैं, जबकि शेष घोषणाओं पर कार्य गतिमान है। मंत्री ने गतिमान कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी गाँवों तक स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने, फील्ड निरीक्षण बढ़ाने तथा कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट कहा कि केवल विभागीय पत्राचार करना ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आपसी समन्वय से कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित करना भी अधिकारियों की जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि जनता को केवल सुविधाओं और कार्यों से मतलब है, इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल से जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य विकास योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचाना है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रुप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *