अवैध शराब तस्करों पर सख़्त कार्रवाई — चोरगलिया पुलिस ने युवक को 56 पाउच कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष चोरगलिया निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मंगल सिंह को 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मंगल सिंह पुत्र दलेर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी – ग्राम धौराडाम, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर
बरामदगी में:
56 पाउच अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तारी टीम में:
● का. उत्तम सिंह
● का. जितेन्द्र सिंह
● होमगार्ड राजीव जोशी शामिल रहे।



